नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कलियर थाना पुलिस ने की बड़ी सफलता हासिल
पिरान कलियर:
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में कलियर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी एक नाबालिग लड़की अपने भाई-भाभी के साथ पिरान कलियर थाना क्षेत्र में रह रही थी। इसी दौरान ग्राम पिण्दोल, थाना बिल्सी, बदायूं निवासी आकिब पुत्र साकिर ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया। घटना के बाद पीड़िता के भाई ने कलियर थाना पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना की गम्भीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुभवी पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नोएडा में छापा मारकर आरोपी आकिब पुत्र साकिर को गिरफ्तार किया। साथ ही नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमे में धारा 64/87 BNS और पोक्सो अधिनियम की धाराओं 3क/4 की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक रामअवतार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार व हेड कांस्टेबल अलियास अली शामिल रहे।