शहर में पैसों के लेनदेन और संपत्ति विवाद को लेकर धमकी देने के दो मामले आये सामने ,,,
हरिद्वार:
शहर में पैसों के लेनदेन और संपत्ति विवाद को लेकर धमकी देने के दो मामले सामने आए। पहले केस में एक हिस्ट्रीशीटर ने ब्रह्मपुरी हरिद्वार निवासी महिला के घर जाकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और तमंचा दिखाते हुए धमकी दी। दूसरे मामले में शहर के एक वरिष्ठ समाजसेवी के बेटे ने प्रॉपर्टी डीलर को फोन पर गालियां देते हुए गोलियों से छलनी करने की धमकी दी। पीड़िता ने कॉल रिकॉर्ड कर पुलिस को सुनाई तो अश्लील भाषा सुनकर सबने अपने कानों पर हाथ रख लिए। इतना ही नहीं, वरिष्ठ समाजसेवी के बेटे ने मुकदमा लड़ रहे एडवोकेट को भी निपटाने की धमकी दे डाली। कुल मिलाकर पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
—————–
केस-1
ज्वालापुर आर्यनगर निवासी संजीव शांडिल्य पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। जबकि समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के बेटे राकेश अरोड़ा भी प्रॉपर्टी कारोबारी है। संजीव शांडिल्य व उनके साथी मयंक पाराशर का एक संपत्ति को लेकर राकेश अरोड़ा के साथ कोर्ट में विवाद चल रहा है। आरोप है कि राकेश अरोड़ा ने संजीव शांडिल्य को कॉल करते हुए गाली-गलौच की और मुकदमा निपटाने का दबाव बनाया। एेसा न करने पर संजीव शांडिल्य, मयंक पाराशर के साथ-साथ एडवोकेट सिद्धार्थ मनचंदा को गोली मारने की धमकी दी। यह भी कहा कि सबका शरीर गोलियों से छलनी कर दिया जाएगा। गाली-गलौच और धमकी की कॉल रिकॉर्डिंग भी पीड़ित ने पुलिस को सुनाई। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी राकेश अरोड़ा निवासी रानीपुर मोड़ ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
————–
केस-2
शहर कोतवाली क्षेत्र की ब्रह्मपुरी निवासी विनिता गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 नवंबर की रात सन्नी चौटाला निवासी बिल्केश्वर रोड मेला अस्पताल के सामने अपने साथी संदीप निवासी हरिपुर कलां मोतीचूर रायवाला और काला को लेकर उनके घर पहुंचा। तीनों ने गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की और उसके पति त्रिलोक गुप्ता के बारे में पूछा। आरोप लगाया कि तमंचा दिखाते हुए धमकी दी कि वह हत्या कर लाश फिंकवा देंगे। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने आरोपी सन्नी चौटाला हिस्ट्रीशीटर है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जाएगी।