प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम का भव्य स्वागत, समाजसेवियों और नेताओं ने दी शुभकामनाएं…

प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम का भव्य स्वागत, समाजसेवियों और नेताओं ने दी शुभकामनाएं…

प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम का भव्य स्वागत, समाजसेवियों और नेताओं ने दी शुभकामनाएं…

महानगर रुड़की प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड, महामंत्री नसीम मलिक, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल, सचिव मुनीश सैनी और कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत का शहर के गणमान्य लोग कर रहे फूल मालाओं से स्वागत,,,
रुड़की:
अनवर राणा।
महानगर रुड़की प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम का शहर के गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता, हरिद्वार के पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उदय सिंह पुंडीर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित टीम के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड, महामंत्री नसीम मलिक, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल, सचिव मुनीश सैनी और कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस दौरान सचिन गुप्ता ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो सामाजिक, राजनीतिक और जनसमस्याओं को उजागर कर शासन और आमजन के बीच पुल का काम करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित टीम पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखते हुए जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार संगठन एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का यह मंच जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनके समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता का स्वरूप काफी बदल चुका है। हाईटेक तकनीकों के चलते जहां पत्रकारिता करना आसान हुआ है, वहीं इस पेशे में चुनौतियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें और समाज को जागरूक करने का काम करें।
कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू भाई ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्रेस क्लब केवल पत्रकारों का संगठन नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए काम करने का एक मंच भी होगा। उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ मिलकर पत्रकारिता के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता और निष्पक्षता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड