वरिष्ठ समाजसेवी दंपति ने महानगर रुड़की प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम का किया भव्य स्वागत..
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की शहर में वरिष्ठ समाजसेवी नवीन अरोड़ा और संध्या अरोड़ा ने महानगर रुड़की प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम का शानदार स्वागत किया। उन्होंने टीम के सदस्यों को फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए उनके जनसेवा के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर समाजसेवी दंपति ने पत्रकारों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। वे न केवल जनहित के मुद्दों को उठाते हैं, बल्कि आमजन को राहत पहुंचाने का काम भी करते हैं।
नवीन अरोड़ा ने कहा, “पत्रकार समाज, आम जनता के लिए समर्पित होता है। वे सत्य को उजागर कर समाज में जागरूकता फैलाते हैं। हमारा दायित्व बनता है कि हम उनके हौसले को बढ़ाएं और उनके प्रयासों की सराहना करें।”
इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम के पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया गया। जिनमे अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड, महासचिव नसीम मलिक, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल, सचिव मुनीष शर्मा कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत समेत वरिष्ठ पत्रकार रमन त्यागी, अंकित गर्ग, के.के. शर्मा, हरिओम गिरी, मनोज अग्रवाल, चौ. अनवर राणा, प्रवेज़ आलम और अन्य सदस्य शामिल रहे।
क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने इस सम्मान के लिए समाजसेवी नवीन और संध्या अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमारा संगठन संगठित होकर समाज के हर वर्ग की आवाज बनेगा। हम जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे और समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। “उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रेस क्लब का हर सदस्य निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए आमजन की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने और उनका समाधान कराने में सक्रिय भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन दिनेश कौशिक ने भी पत्रकार संगठन को बधाई और शुभकामनाएं दी।