शातिर ठग ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर सास-बहू को सम्मोहित किया और उनके लाखों रुपये के गहने लेकर हुआ फरार,,,

शातिर ठग ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर सास-बहू को सम्मोहित किया और उनके लाखों रुपये के गहने लेकर हुआ फरार,,,

शातिर ठग ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर सास-बहू को सम्मोहित किया और उनके लाखों रुपये के गहने लेकर हुआ फरार,,,
हरिद्वार:
ज्वालापुर में ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक शातिर ठग ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर सास-बहू को सम्मोहित किया और उनके लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
————–
ऐसे दिया झांसा
घटना ज्वालापुर के कैथवाड़ा मोहल्ले की है। यहां की निवासी रूमा देवी और उनकी बहू स्वाति गुरुवार की दोपहर अपने घर पर थीं। तभी एक अज्ञात युवक घर पहुंचा और खुद को परिवार का परिचित बताते हुए उनसे बातचीत करने लगा। युवक ने बताया कि वह सरकारी योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर और 1.20 लाख रुपये का लाभ दिलाने आया है। उसने दावा किया कि रेलवे अंडरपास के पास योजना से जुड़े इंटरव्यू चल रहे हैं, जिसमें उनका चयन हो सकता है।
———
पहले सास को बनाया शिकार
युवक ने रूमा देवी को पहले अपनी बाइक पर बैठाकर रेलवे अंडरपास के पास स्थित एक निजी स्कूल पहुंचाया। वहां उसने उन्हें कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए गहने उतारना अनिवार्य है। युवक ने रूमा देवी के कान के सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी और चांदी की पायजेब उतरवा ली। इसके बाद उसने उन्हें स्कूल के बाहर रुकने के लिए कहा और यह कहकर चला गया कि वह जल्दी ही वापस आएगा।
———
फिर बहू को ठगी के जाल में फंसाया
इसके बाद ठग वापस रूमा देवी के घर पहुंचा और उनकी बहू स्वाति को रेलवे स्टेशन के पास ले गया। उसने बहू को भी वही कहानी सुनाई और गहने उतरवा लिए। उसने बहू से सोने के कुंडल, चांदी की पायजेब और लॉकेट ले लिया। युवक ने बहू को भी कुछ देर इंतजार करने को कहा और फरार हो गया।
—————
सच्चाई का खुलासा
काफी देर तक जब न युवक लौटा और न ही योजना का कोई लाभ मिला, तो सास-बहू को ठगी का एहसास हुआ। दोनों ने घर पहुंचकर एक-दूसरे से बात की और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान और बाइक नंबर की जानकारी मिल सके।
—————–
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि ठगों ने अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। सरकारी योजना की जानकारी के लिए अधिकृत स्रोतों से संपर्क करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

उत्तराखंड