रानीपुर पुलिस ने अपने कुशल नेतृत्व, त्वरित कार्रवाई, और प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त दो अलग-अलग मामलों के आरोपियों को किया गिरफ्तार ,,,
हरिद्वार:
रानीपुर पुलिस ने अपने कुशल नेतृत्व, त्वरित कार्रवाई, और प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त दो अलग-अलग मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर लंबे समय तक उसका शोषण किया, जबकि दूसरे ने मासूम नाबालिग बच्ची को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था। दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर पुलिस ने सटीक योजना और निरंतर दबिश देकर सभी संभावित सुरागों का इस्तेमाल करते हुए दोनो आरोपियों को धरदबोचा।
——————————–
केस नम्बर एक:-
युवती को ब्लैकमेल कर बनाया शोषण का शिकार…
बीती 21 नवंबर को कोतवाली रानीपुर में युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक कंपनी में काम करती है, जहां उसकी मुलाकात आरोपी सचिन कुमार (32 वर्ष) निवासी शेरपुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से हुई। आरोपी ने दोस्ती का फायदा उठाकर उसे अपने दोस्त के कमरे में शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद उसने होटल में और कई अन्य स्थानों पर युवती का शारीरिक शोषण किया। तहरीर के आधार पर रानीपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी फरार हो गया था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 का इनाम घोषित किया। पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सलेमपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल, कांस्टेबल उदय नेगी व कांस्टेबल सुनील तोमर ने अहम भूमिका निभाई।
——————————–
केस नम्बर दो:-
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म
दो दिन पहले रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 14 वर्षीय पोती पड़ोस की परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर तलाश करने पर पोती दुकान के अंदर से बाहर आई और उसने बताया कि दुकान के मालिक उपेंद्र चौधरी (74 वर्ष) ने उसके साथ गलत काम किया। जब परिवार नेदुकानदार से पूछताछ की, तो उसने अभद्रता की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरपी उपेन्द्र चौधरी पुत्र राम रूप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग, रानीपुर, हरिद्वार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल, कांस्टेबल उदय नेगी व कांस्टेबल कुलदीप शामिल रहे।