हरीश रावत के करीबी कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने मारा छापा,,,
देहरादून:
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापा मारा है। देहरादून में राजीव जैन के घर के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी चल रही है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजीव जैन का शहर में प्रॉपर्टी से जुड़ा बड़ा कारोबार है। इसके अलावा, उनके दो घर दिल्ली में भी बताए गए हैं, जहां ईडी ने छापा मारा है। राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। ईडी की यह कार्रवाई जांच से जुड़े मामले का हिस्सा मानी जा रही है। टीम उनके बैंक खातों के अलावा जमीनों से जुड़े दस्तावेज भी खंगाल रही है।