तमाम अटकलों के बीच आखिरकार उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ,,,
देहरादून:
तमाम अटकलों के बीच आखिरकार उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। एक तरफ आरक्षण की फाइनल सूची जारी कर दी गई तो दूसरी तरफ चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। आज से ठीक एक महीने बाद निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिजल्ट आ जाएंगे। चुनाव मैदान में कूदने के लिए आस्तीन चढ़ा चुके सभी दावेदारों के लिए अब सिर्फ एक माह का समय बाकी है। दरअसल, कुछ देर में देहरादून में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।