कलियर थाना पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखने के लिए चलाया सख्त अभियान ,,,
पिरान कलियर:
नए साल और विंटर सीजन के जश्न की खुमारी में हुड़दंग मचाना अब शराबियों पर भारी पड़ रहा है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशानुसार, कलियर थाना पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखने के लिए सख्त अभियान चलाया। अभियान के तहत शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों और सड़क पर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। ब्रीथ एनालाइजर से जांच में दोनों मोटरसाइकिल चालकों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों वाहनों को सीज कर दिया और अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति शौकीन पुत्र तालिब हुसैन निवासी जसवावाला, विक्की पुत्र जगदीश निवासी बहादरपुर सैनी व राजा पुत्र ऋषिपाल निवासी कमालपुर सैनी के रहने वाले है। थानाध्यक्ष नेगी नव बताया कि सड़क पर अशांति और हुड़दंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरनाक है।
—————————————-
पुलिस का संदेश……
हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि नए साल और विंटर सीजन के जश्न को शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं। शराब के नशे में वाहन चलाने या सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस सख्ती का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। कलियर पुलिस के इस कड़े कदम की स्थानीय जनता ने सराहना की है।