दून पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिजनौर के शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,,,
देहरादून:
दून पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिजनौर के शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने बड़ी चालाकी से एक चलते वाहन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरोह के तीनों सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। जिनके कब्जे से करीब 8.50 लाख रुपये की ज्वैलरी और नकदी बरामद की गई है।
दरअसल थाना ऋषिकेश क्षेत्र निवासी अंकित बिष्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी और मां के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश आते समय उनके बैग से कीमती सामान चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि विक्रम (ऑटो) में यात्रा के दौरान चालक ने वाहन खराब होने का बहाना बनाकर उन्हें दूसरे विक्रम में बिठाया, जिसमें पहले से तीन लोग मौजूद थे। चालक ने जगह कम होने का हवाला देकर अंकित और उनकी पत्नी को आगे बैठा दिया, जबकि उनकी मां और सामान पीछे बैठे तीनों अजनबियों के साथ रह गए। विक्रम के कोयलाग्रांट चौक पर पहुंचने पर अजनबी उतर गए। इसके बाद अंकित ने पाया कि उनके बैग खुले हुए थे और सोने की ज्वैलरी, 40,000 रुपये नकद, और अन्य कीमती सामान गायब था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सूझबूझ और गहन छानबीन के बाद तीन आरोपियों को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी मौ0 जाकिर पुत्र मौ0 यासीन, निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैसी उर्फ बढ़खेड़ा, थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर वसीम अहमद पुत्र निसार अहमद, निवासी ग्राम शादीपुर ढल्ला, थाना कोतवाली नगर, जिला बिजनौर व मौहम्मद राशिद उर्फ बौना पुत्र लियाकत हुसैन, निवासी ग्राम हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी जिसकी अनुमानित कीमत 8.50 लाख रुपये है और 5,000 रुपये नकद व एक आधार कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी पहले भी ऐसी घटनाओं में लिप्त रहे हैं। पुलिस अब इनके अपराध इतिहास की जांच कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है और जनता से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें।