आचार संहिता लगने के अगले ही दिन निर्वाचन विभाग ने नामांकन से लेकर मतगणना तक की तैयारियों को दिया फाइनल टच,,,
हरिद्वार:
आचार संहिता लगने के अगले ही दिन निर्वाचन विभाग ने नामांकन से लेकर मतगणना तक की तैयारियों को फाइनल टच दे दिया। यह भी तय कर दिया गया है कि किस निकाय के लिए नामांकन कहां होग, कहां ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी और कहां मतगणना होगी। कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। महापौर व पार्षद पद पर नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। जिस कक्ष में नामांकन पत्र मिलेंगे, उसी कक्ष में जांच और वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। 27 दिसंबर से नामांकन शुरू कर दिए जाएंगे।
——————-
हरिद्वार नगर निगम महापौर पद के लिए जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय रोशनाबाद में नामांकन कराया जाएगा। जबकि पार्षद के लिए वार्ड नंबर एक से 10 तक अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन न्यायालय भाग-1 और 11 से 20 अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन न्यायालय भाग-2 में नामांकन कराया जाएगा। वार्ड नंबर 21 से 30 अपर जिला मजिस्ट्रेट भाग-1 और वार्ड नंबर 31 से 40 तक एडीएम कोर्ड भाग-2 में होगा। वार्ड नंबर 41 से वार्ड नंबर 40 तक न्यायालय तहसीलदार, वार्ड नंबर 51 से 60 तक एसएलओ कार्यालय में नामांकन किया जाएगा।
—————
शिवालिकनगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उपजिलाधिकारी न्यायालय में नामांकन होंगे। वहीं, सभासद पद के लिए वार्ड एक वार्ड सात तक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय भाग-1 और आठ से वार्ड नंबर 13 तक भाग दो में जमा कराए जा सकेंगे। नगर निगम हरिद्वार और शिवालिकनगर पालिका क्षेत्र की मतगणना पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज में होगी। यही पर दोनों निकायों का स्ट्रॉंग रूम भी बनाया गया है।
——————
नगर निगम रुड़की, नगर पंचायत रामपुर की मतगणना बीएसएम इंटर कॉलेज, मंगलौर नगर पालिका व ढंढेरा नगर पंचायत की मतगणना बीएसएम महिला बीएड कॉलेज, नगर पंचायत पाडली गुर्जर की मतगणना बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की, नगर पंचायत पिरान कलियर की मतगणना बीएसएम लॉ कॉलेज रुड़की, नगर पंचायत लंढौरा की मतगणना बीएसएम इंटर कॉलेज, नगर पंचायत इमलीखेड़ा की मतगणना बीएसएम पीजी कॉलेज, नगर पालिका लक्सर की मतगणना एसडीएम कोर्ट, नगर पंचायत सुल्तानपुर की मतगणना तहसीलदार लक्सर और नगर पंचायत भगवानपुर की मतगणना आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर संपन्न होगी।
—————–