एक अनार सौ तलबगार:-नगर पंचायत कलियर का चुनाव कोंग्रेस पार्टी के दावेदारों ने बनाया रोचक,,,

एक अनार सौ तलबगार:-नगर पंचायत कलियर का चुनाव कोंग्रेस पार्टी के दावेदारों ने बनाया रोचक,,,

एक अनार सौ तलबगार:-नगर पंचायत कलियर का चुनाव कोंग्रेस पार्टी के दावेदारों ने बनाया रोचक,,,

अकरम प्रधान ,सफक्कत प्रधान व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाजिम त्यागी ने कोंग्रेस हाइकमान को दिया आवेदन,,,
कलियर।
प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात अलग अलग पार्टियों के दावेदारों ने भी कमर कस ली है। आज कोंग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक शूरवीर सजवाण को सिंचाई विभाग की 9 नम्बर कोठी पर पहुंचकर विधान सभा कलियर के अंतर्गत आने वाली चार नगर पंचायत रामपुर,पाडली गुज्जर,इमलीखेड़ा व पिरान कलियर के अध्यक्ष पद के दावेदारों ने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपने अपने आवेदन पार्टी को सौंप दिये है अब पार्टी हाइकमान व स्थानीय विधायक फुरकान अहमद को रायशुमारी कर कोंग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ाने के लिये इन आवेदनकर्ताओं में से ही प्रतियाशी तय करने है। अगर बात की जाए कलियर नगर पंचायत की तो पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि सफक्कत प्रधान ने इस बार अपनी चाची का आवेदन देकर सभी को आश्चर्य चकित किया ओर कहा कि पिछले कार्यकाल में रिकॉर्ड विकास कार्यो को आधार बनाकर ही इस बार भी चुनाव जीता जाएगा। वहीं पूर्व प्रधान अकरम की समाज सेवा का भी पुराना नाता चला आ रहा है ओर वो दो बार मुक़र्बपुर गांव के प्रधान रहकर विकास की उस समय की गति को ओर बढ़ाने का वायदा जनता से कर रहे है ओर उन्हें भी बहुत पुराना अनुभव है। तीसरा प्रबल प्रतियाशी भी पूर्व में ब्लॉक रुड़की के कनिष्क ब्लॉक प्रमुख के पद को सुशोभित कर चुका ओर अभी पिछले बोर्ड में वार्ड नम्बर 3 से सभासद की कुर्सी भी भलीभांति समाज सेवा में व्यतीत की है। इस बार जनरल सीट होने की वजह से नाजिम त्यागी का दावा भी मजबूत दिखाई दे रहा है ओर विधायक फुरकान से भी उनको समर्थन व पार्टी का सिम्बल मिलने की पूरी उम्मीद है।अब देखना यह होगा कि इन आवेदन कर्ताओ में किसके नाम पर स्थानीय विधायक व कोंग्रेस मोहर लगाएगी या फिर पूर्व की भांति ही इस नगर पंचायत के उम्मीदवारों के सपनो पर पानी डालकर इसको फिरी छोड़ दिया जायेगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

उत्तराखंड