कत्ल करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को श्यामपुर पुलिस ने धर दबोचा,,,

कत्ल करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को श्यामपुर पुलिस ने धर दबोचा,,,

कत्ल करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को श्यामपुर पुलिस ने धर दबोचा,,,
हरिद्वार:
बाबा से सट्टे का नंबर दिलाने का झांसा देकर प्रॉपर्टी के लालच में अपने ही एक दोस्त को दिल्ली से हरिद्वार लाकर कत्ल करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को श्यामपुर पुलिस ने धर दबोचा। मुख्य आरोपी नीरज शुक्ला को गिरफ्तार कर पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस का पहले ही खुलासा कर चुकी है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में फरार आरोपी नागेंद्र की शिद्दत से तलाश कर रही पुलिस टीम को आखिरकार सफलता मिल गई। आरोपी के कब्जे से एक यामाहा बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ और कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बीते 24 नवम्बर को श्यामपुर क्षेत्र में रवासन नदी के किनारे एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था। शव की पहचान करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद शव की पहचान पश्चिमी दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में की। पुलिस ने हत्या की वजह उधारी और मृतक के अय्याश जीवन को बताया। जांच में पता चला कि अभय शर्मा की हत्या उसके दो दोस्तों ने की थी। मुख्य आरोपी नीरज शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। नागेंद्र, जो इस हत्याकांड में वांछित था, लंबे समय से फरार चल रहा था। श्यामपुर पुलिस ने उसे लोहे के पुल नहर पटरी के पास से दबोचकर मामले में नई सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी नागेंद्र पुत्र सिंहराज ग्राम बोहापुर, थाना टिगांव, जिला फरीदाबाद, हरियाणा के कब्जे से यामहा एफजेड एस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। टीम में जिसमें उप-निरीक्षक विक्रम बिष्ट, कांस्टेबल राहुल देव और कांस्टेबल रमेश सिंह शामिल रहे।
———————————–
रेत के देर से सुई ढूंढने जैसा था कैस
जंगल के बीच बरसाती नदी में शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त कराना ही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। लेकिन थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक कर ना सिर्फ शव की पहचान कराई, बल्कि हत्याकांड का राजफाश करते हुए उसके कातिल दोस्तों को गिरफ्तार भी किया। यह मामला मीडिया में भी छाया रहा। लोगों ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की मेहनत और लगन की जमकर तारीफ की।

उत्तराखंड