नववर्ष और नगर निकाय चुनावों को लेकर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी ,,,
देहरादून:
नववर्ष और नगर निकाय चुनावों को लेकर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी है। राजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर 25 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस को सूचना मिली कि कैनाल रोड स्थित एक फ्लैट को अवैध शराब गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी सदर अभिनव चौधरी की अगुवाई में छापा मारा। इस दौरान 16 पेटी (कुल 181 बोतल) विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि इनमें हरियाणा मार्का शराब की बोतलें भी शामिल थीं। यह शराब आगामी नववर्ष के जश्न और चुनावी सीजन के दौरान तस्करी के लिए मंगाई गई थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अवैध शराब भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
——
एसएसपी की अपील
एसएसपी अजय सिंह ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब के संबंध में किसी भी तरह की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।