रुड़की में मेयर के लिये तिरकोणीय हो सकता है मुकाबला:
कोंग्रेस से सचिन गुप्ता की पत्नी व कोंग्रेस से ही बगावत कर यशपाल राणा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव तो भाजपा से अनिता देवी अग्रवाल को मिला मौका,,,
रुड़की:
अनवर राणा।
कांग्रेस ने काफी कशमकश के बाद आखिरकार रुड़की मेयर का टिकट सचिन गुप्ता की पत्नी को दिया है। अपनी पत्नी शर्मिष्ठा राणा के लिए टिकट मांग रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिससे रुड़की में एक बार कांग्रेस दो फाड़ होती नजर आ रही है। यशपाल राणा ने धनबल से टिकट कटवाने का आरोप लगाया है। यशपाल राणा अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़वाते हैं तो रुड़की महापौर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाएगा। दरअसल रुड़की में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत का रिकॉर्ड भी बनता आया है। देखने वाली बात यह है कि यदि यदि भाजपा कांग्रेस के बीच यशपाल राणा की पत्नी निर्दलीय चुनाव लड़ती है तो जनता जीत का सेहरा किसके सर सजाती है।वही देर रात भाजपा ने भी मथपच्ची के बाद अनिता देवी अग्रवाल को मेयर चुनाव के मैदान में उतार दिया है। अब सभी प्रतियाशी सोमवार को अपने अपने नामांकन दाखिल करेंगे।