दवाइयां और इंजेक्शन बिकने की सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने पथरी पुलिस के साथ मिलकर धनपुरा में मारा छापा
हरिद्वार:
मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बिकने की सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने पथरी पुलिस के साथ मिलकर धनपुरा में छापा मारा। मेडिकल स्टोर पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले 66 इंजेक्शन और 3300 गोलियां बरामद हुई। पड़ताल में सामने आया आरोपी बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने टीम को शाबाशी दी है।
सीओ ऑपरेशन शांतनु पाराशर की अगुवाई में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही ANTF टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि धनपुरा में एक मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन शांतनु पराशर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की टीम व पथरी पुलिस ने मिलकर छापा मारा। जिससे अफरा-तफरी मच गई। जांच में पाया गया कि स्टोर संचालक साहबान, बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चला रहा था और नशे के लिए इंजेक्शन और गोलियां बेचने का धंधा कर रहा था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि साहबान दिन के कुछ घंटों के लिए स्टोर खोलता था और नशे की लत से ग्रस्त लोगों को प्रतिबंधित दवाइयां बेचता था। टीम ने 66 इंजेक्शन: Tramadol BP 2ML, 300 गोलियां: Lorazepam Tablet I.P Ativan 2 MG (10 पत्ते) 3000 गोलियां: Alprazolam Tablet I.P Zany 0.5 (300 पत्ते) गिरफ्तार आरोपी साहबान पुत्र दिलशाद, निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
——————-
पुलिस टीम की अहम भूमिका:
1:- उपनिरीक्षक रंजीत तोमर: ANTF टीम प्रमुख
2:- फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक
3:- हेडकांस्टेबल मुकेश
4:- हेडकांस्टेबल राजवर्धन
5: कांस्टेबल जयपाल चौहान