एडवोकेट शबनम अंजुम ने निर्दलीय अध्यक्ष पद पर दावा ठोंककर बड़े ओर भारी भरकम समझने वाले प्रतियाशियो की हिला दी चूल,,,
कलियर अध्यक्ष पद पर जनता इस बार कर सकती है बड़ा खेला,कोंग्रेस व बसपा प्रतियाशी के सामने एडवोकेट शबनम ने खड़ी की बड़ी मुश्किल,,,
कलियर।
अनवर राणा।
नवसृजित नगर पंचायत के प्रथम बोर्ड में पहली ही बार चुनाव लड़ी एडवोकेट शबनम अंजुम ने जीत हासिल कर बखूबी पांच साल नगर की जनता की सेवा की।वहीं उनके पति मो0 अकरम होटल वाले भी वरिष्ठ समाज सेवी एवम उत्तराखंड हज कमेटी के सदस्य के रूप में दिनरात जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। यही कारण है कि जनसेवा के जज्बे से ही उन्होंने इस बार अपनी पत्नी उच्च शिक्षित एडवोकेट शबनम अंजुम को निर्दलीय के रूप में नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष पद पर उतारकर बड़े बड़े दिग्गज नेताओं के वोट बैंक में सेंध लगाई है जिससे उनके चुनाव में उतरने से कई प्रतियाशियो के चेहरे की रौनक अभी से गायब दिखाई देने लगी है।