पूर्व प्रधान सफक्कत अली ने निर्दलीय व बसपा से सलीम पूर्व प्रधान एवं कोंग्रेस से अकरम प्रधान ने कराया नामांकन,,,
कोंग्रेस पार्टी से असंतुष्ट होकर आरिफ साबरी,नाजिम त्यागी ने नगरपंचायत अध्यक्ष कलियर के लिये अंतिम दिन भरा पर्चा,,,
पिरान कलियर:
अनवर राणा।
नगरपंचायत चुनाव के लिए पिरान कलियर में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। वहीं कोंग्रेस प्रतियाशी से असंतुष्ट होकर आरिफ साबरी व नाजिम त्यागी ने अंतिम दिन अध्यक्ष पद की ताल ठोंक दी व अपनी पत्नियों के कराया नामांकन । कांग्रेस से टिकट कटने के बाद बगावत का बिगुल फूंकते हुए नाजिम त्यागी ने सोमवार को अपनी पत्नी नगमा परवीन का नाम निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष पद के लिए दाखिल कर दिया। यह कदम क्षेत्र की राजनीति में एक नए मोड़ की शुरुआत करता दिख रहा है।
नाजिम त्यागी कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने अकरम प्रधान की पत्नी हाजरा बानो को टिकट देकर नया दांव खेला। इस फैसले से असंतुष्ट होकर नाजिम त्यागी ने कांग्रेस से अलग राह पकड़ते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला जनता के प्यार और समर्थन को देखते हुए लिया गया है।
—————————————-
जनता का सहारा और मजबूत इरादा….
नामांकन के बाद नाजिम त्यागी ने कहा, “मैंने यह कदम जनता के हक और उनके समर्थन को ध्यान में रखकर उठाया है। मेरा विश्वास है कि जनता सच्चे और मेहनती नेतृत्व को चुनेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में वे पूरी मजबूती से उतरेंगे और क्षेत्र के असली मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे।
—————————————-
धरातल के मुद्दों पर फोकस…..
नाजिम त्यागी का कहना है कि उनका मुख्य फोकस क्षेत्र के बुनियादी मुद्दों पर रहेगा, जिनमें साफ-सफाई, जल निकासी, शिक्षा और रोजगार प्रमुख हैं। उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर वे इस चुनाव में विजयी होते हैं, तो पिरान कलियर को एक आदर्श नगरपंचायत के रूप में विकसित करेंगे।
—————————————-
सियासी मुकाबला होगा दिलचस्प…
नगमा परवीन की उम्मीदवारी ने पिरान कलियर के चुनाव को बेहद रोचक बना दिया है। जिससे चुनावी माहौल गर्म हो गया है। जनता किसे अपना समर्थन देती है और सियासी समीकरण किस ओर रुख करते हैं, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।