हाजरा बनो को पंजा,शबनम अंजुम एडवोकेट को बस,शमीना को हाथी,सफक्कत प्रधान को अलमारी ,नगमा को केतली चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित,,,

हाजरा बनो को पंजा,शबनम अंजुम एडवोकेट को बस,शमीना को हाथी,सफक्कत प्रधान को अलमारी ,नगमा को केतली चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित,,,

हाजरा बनो को पंजा,शबनम अंजुम एडवोकेट को बस,शमीना को हाथी,सफक्कत प्रधान को अलमारी ,नगमा को केतली चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित,,,

एडवोकेट शबनम अंजुम अध्यक्ष प्रतियासी सभी प्रतियाशियो मे उच्च शिक्षित उम्मीदवार,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों को जिस समय की इंतजार थी वो निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चुन्ह आवंटित कर पूरी कर दी है। अब सभी प्रतियाशी अपने अपने समर्थकों की नब्ज टटोलने में पुरजोर तरीके से लग गये है। क्योंकि अभी तक दलीय प्रतियाशियो को छोड़कर अन्य निर्दलीय प्रतियाशियो को चुनाव चिन्ह का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। अब सभी प्रतियाशियो ने क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार शुरू करने का मन बना लिया है। अध्यक्ष पद के दावेदारों में अगर शिक्षा के लिहाज से देखा जाये तो सबसे ज्यादा योग्य व उच्चशिक्षित प्रतियाशी हज कमेटी के सदस्य अकरम होटल वाले कि पत्नी चुनाव मैदान में है रही बात दूसरे प्रतियाशियो की तो अकरम प्रधान की पत्नी गांव में प्रधान रह चुकी तो सलीम प्रधान की पत्नी भी बड़े ग्राम कलियर की प्रधान रह चुकी वहीं सफक्कत प्रधान राष्पति पुरष्कार से सम्मानित गौरव प्राप्त प्रधान रहते कर चुके ओर प्रधम अध्यक्ष भी उन्हीं के चेहरे पर अपने पिता को जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका रही नगमा की बात की जाए तो उसके पति कनिष्क प्रमुख रुड़की के पद को संभाल चुके ओर प्रथम बोर्ड में वह वार्ड 3 से सभासद भी रह चुके है।अन्य ओर भी प्रतियाशी जो मैदान में है वो योग्यता के हिसाब से श्रीमती सबनम एडवोकेट से कम पढ़े लिखे ही है। इस लिये शबनम अंजुम उच्च शिक्षित होने के कारण क्षेत्र के विकास को सर्वोपरि मानकर विकास के नाम पर चुनाव मैदान में डटी है।अब देखना यह होगा कि किस प्रतियाशी के सिर जीत का सेहरा बंधेगा।

उत्तराखंड