पाडली गुज्जर अध्यक्ष पद पर दिग्गज नेता चौधरी सुरेंद्र चेयरमैन व उसकी अनुभवी टीम का  अनुभव बना सुनीता सिंह की ताकत,,,

पाडली गुज्जर अध्यक्ष पद पर दिग्गज नेता चौधरी सुरेंद्र चेयरमैन व उसकी अनुभवी टीम का अनुभव बना सुनीता सिंह की ताकत,,,

पाडली गुज्जर अध्यक्ष पद पर दिग्गज नेता चौधरी सुरेंद्र चेयरमैन व उसकी अनुभवी टीम का अनुभव बना सुनीता सिंह की ताकत,,,

क्षेत्र की जनता से मिले विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगी और पाडली गुज्जर के विकास के लिए पूरी तरह से रहूंगी समर्पित,,,श्रीमती सुनीता सिंह
रुड़की:
अनवर राणा
पाडली गुज्जर नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता सिंह पत्नी चौधरी सुरेंद्र सिंह पनियाला ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सुनीता सिंह ने अपने चुनाव चिन्ह “केतली” पर समर्थन मांगते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से वोट की अपील की।
इस दौरान उनके पति और वरिष्ठ नेता चौधरी सुरेंद्र सिंह पनियाला व उनकी टीम के अख़लाक़ अहमद अंसारी प्रधान,चेयरमैन अशोक चौधरी,अशोक राणा प्रधान,परवेज आलम आदि समर्थों ने भी जोर-शोर से प्रचार में हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों से “केतली” के चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें हर वर्ग का प्यार और समर्थन मिल रहा है। सुरेंद्र पनियाला ग्रामीण और जिला पंचायत राजनीति के दिग्गज माने जाते हैं और लम्बे समय से इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं।
————————————-
सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन….
चौधरी सुरेंद्र पनियाला का कहना है कि उनके सेवा और विकास कार्यों के आधार पर जनता का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि अगर सुनीता सिंह को मौका मिला, तो क्षेत्र का समग्र विकास प्राथमिकता पर रहेगा।
दिग्गज नेता का अनुभव बना ताकत
सुरेंद्र पनियाला की राजनीतिक सूझबूझ और क्षेत्र में उनकी सक्रियता ने उन्हें एक प्रभावशाली नेता के रूप में स्थापित किया है। उनकी मजबूत पकड़ और कार्यों का ही नतीजा है कि उन्हें खुलेतौर पर हर जाति और वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है। वहीं, सुनीता सिंह का कहना है कि जनता की सेवा के संकल्प के साथ वह चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा, “मुझे क्षेत्रवासियों का जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है। मैं इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगी और पाडली गुज्जर के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहूंगी।”

उत्तराखंड