खन्ना द्वारा बागी तेवर अपनाने से पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी के यहां मामला सुलट सकता था जिसको लेकर शहर में हो रही चर्चाएं आम,,,

खन्ना द्वारा बागी तेवर अपनाने से पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी के यहां मामला सुलट सकता था जिसको लेकर शहर में हो रही चर्चाएं आम,,,

राजनीति भी क्या चीज है :-चाचा रविन्द्र खन्ना ने भतीजे सचिन गुप्ता को पूर्व में कोंग्रेस पार्टी का गद्दार बताकर जमीन खिसकायी , अब पूजा गुप्ता पत्नी सचिन गुप्ता का साथ देने की कसमें खाई,,,

खन्ना द्वारा बागी तेवर अपनाने से पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी के यहां मामला सुलट सकता था जिसको लेकर शहर में चर्चाएं आम

रुड़की।
अनवर राणा।
नगर निगम रुड़की मेयर चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिये बेबी खन्ना ने कोंग्रेस पार्टी से बागी रुख अख्तियार कर अपनी ही पत्नी को निर्दलीय चुनाव मैदान व प्रचार में उतार कर कोंग्रेस को पटखनी देने का मन बना लिया था।उन्होंने अपनी पत्नी का कोंग्रेस से कटने पर सचिन गुप्ता जिसको आज कार्यालय उद्घाटन के मौके पर सचिन गुप्ता ने चाचा बताया तो बेबी खन्ना ने सचिन गया भतीजा बताकर मंच से कसमे खाकर प्रतियाशी पूजा गुप्ता को जिताने की अपील रुड़की की जनता से की है। जबकि यही बेबी खन्ना सचिन गुप्ता पर अपनी बीबी का टिकट कट जाने के उपरांत बहुत ही गम्भीर आरोप लगाकर सम्बोधन करते तक नही रहे थे। पार्टी हाइकमान के द्वारा बेबी खन्ना की सेटिंग सचिन गुप्ता से क्या कराई जो पूजा गुप्ता के कसीदे पढ़ने लगे है इस बात की चर्चा रुड़की में आग की तरह दौड़ रही है। कुछ लोगो का मानना तो यहां तक है कि बेबी खन्ना को अपनी पार्षद सीट की भी जमीन खिसती दिखाई दी तो उन्होंने मेयर सीट से हटना ही सही समझा। अब असल बात का पता तो सचिन गुप्ता या बेबी खन्ना को ही पता होगा लेकिन बहाना तो हाइकमान का ही लिया जा रहा है। नहीं बागी तेवर अपनाने से पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी के यहां मामला सुलट सकता था जिसको लेकर शहर में चर्चाएं आम हो रही है।

उत्तराखंड