नवसृजित नगर पंचायत पाडली गुर्जर में भाजपा प्रतियाशी के कार्यालय उद्घाटन की रौनक रही नदारद,भाजपा को लेकर मुस्लिमो में नहीं कोई उत्साह,,,
भाजपा नेता बेहरोज आलम के परिवार वालो ने भी दिखाया बसपा प्रतियाशी की तरफ रुख,,,
रुड़की।
अनवर राणा
नवसृजित नगर पंचायत पाडली गुर्जर को तेलीवाला व पनियाला चंदापुर ग्राम पंचायत मिलाकर बनाया गया है। अब प्रदेश भर में हो रहे नगर निकाय चुनाव के साथ पहली बार नगर पंचायत चुनाव पाडली गुर्जर पर भी भाजपा ने अपने दमखम से प्रतियाशी को भाजपा के मुस्लिम चेहरा व प्रधान रहे बेहरोज आलम की भाभी चांदनी को प्रतियाशी बनाकर जीत का जो सपना देखा था उसको कायम रखना बेहरोज आलम के बस की बात नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि नही तो कल शाम कार्यालय उदघाटन के दौरान क्षेत्रीय जनता ने कोई उत्साह नहीं दिखाया लोगो की संख्या देखकर बड़े नेता जो इस सीट को अपनी झोली में मानकर चल रहे थे उनकी भी आंखे खुली रह गयी। दूसरा घटना क्रम तो मानो बेहरोज आलम व भाजपा प्रतियाशी की कमर तोड़ने वाला यह हुआ देर शाम को ही बेहरोज के बड़े परिवारजनों ने बसपा प्रतियाशी का दामन थामकर उसको जिता ने का बीड़ा उठा लिया है अब देखना यह होगा की जिस बेहरोज आलम की जिद पर प्रदेश नेताओ ने प्रतियाशी बनाया है उसकी शाख बच पाएगी या नही या जमानत जब्त साबित होगा।क्षेत्रीय जनता का मानना है कि लगभग दो वर्ष से भाजपा की सरकार के साये में जो वक्फ के माल पर कलियर में डांका डलवा रहे है तो ऐसे व्यक्ति से क्षेत्र के विकास की कोई क्यों उम्मीद करेगा। अब देखना यह होगा कि भाजपा प्रतियाशी कोंग्रेस बसपा का वोट लेने में कामयाब होकर निर्दलीय सुनीता सिंह का मुकाबला कर पायेगी।