डॉक्टर शहजाद नगरपंचायत कलियर के वार्ड नं0 7 में अपनी मीठी वाणी शालीनता से बना रहे जनता में पकड़,,,
पीरजी अकरम व डॉ शहजाद में देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर,,,
कलियर।
अनवर राणा।
नगर पंचायत कलियर के प्रथम बोर्ड में बैठने से चंद वोटों से हार होने के बावजूद भी डॉ शहजाद अपने वार्ड के निवासियों के लिये चौबीस घण्टे आसानी से उपलब्ध रहकर समाजसेवा के कार्यो के बलबूते पर फिर से चुनाव मैदान में उतर कर जीत सुनिश्चित करने के लिये दिन रात मेहनत कर रहे है। जमीनी तौर पर उनकी पकड़ भी जनता पर दिखाई देने लगी है ओर अपने वार्ड में उन्हें अकरम पीरजी से कड़ी टक्कर का मुकाबला कर दूसरे सजातीय प्रतिद्वंदी से भी मुकाबला करना पड़ रहा है ,लेकिन फिर भी जनता के दिलो में जगह बनाने का हरसंभव प्रयास करने में डॉ शहजाद कोई मौका इस बार गवाना नहीं चाहते है।यही कारण है कि क्षेत्र की जनता भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं कर रही है।