अकरम साबरी की हमसफर शबनम अंजुम कलियर की तरक्की और अवाम की बेहतरी के इरादे से अध्यक्ष पद के मैदान में उतरी ,,,
पढ़ी लिखी ग्रेजुएट होने के कारण मैं आवाम की आवाज़ बनकर उनके मसाइल हल करने और इलाके को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का पुख्ता इरादा रखती हूं,,,
कलियर:
अनवर राणा।
नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनावी समय मे निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट शबनम अंजुम, जो अकरम साबरी होटल वाले की उच्चशिक्षित बीबी(पत्नी)हैं। एडवोकेट शबनम अंजुम बीबी अकरम सबरी ने अपने चुनावी दफ्तर का आज शानदार आगाज कुरान की तिलावत से महफ़िल का आगाज कराया। जिसके बाद उनकी चुनावी कामयाबी और क्षेत्र में खुशहाली तरक्की, अमन, चैन की दुआएं की गई।
अकरम साबरी, जो कि एक जाने-माने समाजसेवी, निवर्तमान सभासद और उत्तराखंड हज कमेटी के मैम्बर हैं, पहले से ही अवाम के बीच अच्छी खासी पकड़ के तौर पर पहचाने जाते हैं। उनकी कियादत और खिदमत से मुतास्सिर होकर, अब उनकी हमसफर शबनम अंजुम पिरान कलियर की तरक्की और अवाम की बेहतरी के इरादे से मैदान में उतरी हैं।
शबनम अंजुम ने अपने सम्बोधन में कहा, “मैं आवाम की आवाज़ बनकर उनके मसाइल हल करने और इलाके को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का पुख्ता इरादा रखती हूं। “उन्होंने लोगों से उनके चुनावी निशान ‘बस’ के हक में वोट की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी रहनुमाई में हर तबके को बराबर का हक मिलेगा।
अकरम साबरी ने अपनी तजुर्बेकाराना बातें साझा करते हुए कहा, “हमारा मकसद सियासत में रहकर सिर्फ कुर्सी हासिल करना नहीं, बल्कि अवाम की खिदमत करना है। शबनम अंजुम का मकसद भी यही है—तरक्की, खुशहाली और अमन का पैगाम फैलाना।”
इस मौके पर बड़ी तादाद में समाजी शख्सियतों, कारोबारियों और मुहल्ले के अफराद ने शिरकत की। माहौल में गर्मजोशी और जोश का आलम रहा। उनकी मकबूलियत और शानदार इंतजाम से साफ जाहिर था कि शबनम अंजुम का चुनावी सफर मज़बूत इरादों के साथ जारी रहेगा। अब चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है, और देखना यह होगा कि अवाम अपने मुस्तकबिल की रहनुमाई किसके हवाले करती है।