सिंचाई विभाग की भूमि से लाखों की मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया – मामले की खाना पूर्ति में जुटा उत्तरीखण्ड गंगनहर यूपी सिंचाई विभाग,,,

सिंचाई विभाग की भूमि से लाखों की मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया – मामले की खाना पूर्ति में जुटा उत्तरीखण्ड गंगनहर यूपी सिंचाई विभाग,,,

सिंचाई विभाग की भूमि से लाखों की मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया – मामले की खाना पूर्ति में जुटा उत्तरीखण्ड गंगनहर यूपी सिंचाई विभाग,,,

कलियर रुड़की मार्ग स्थित पटरी से लाखों की मिट्टी चोरी सिंचाई विभाग ने कराया मुकद्दमा दर्ज,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में रुड़की रोड पर सिंचाई विभाग की भूमि से खनन माफिया लाखों की मिट्टी चुरा कर ले गए है जिसके बाद सिंचाई विभाग के कुछ कर्मचारी आज मौके पर पहुंचे थे जिन्होंने पास के ही एक प्लॉट से सिंचाई विभाग की भूमि से चोरी की गई मिट्टी को उठवाकर सिंचाई विभाग की भूमि पर डलवाना शुरू कर दिया है सिंचाई विभाग के अमीन ने बातचीत में बताया कि मिट्टी चोरी करने के मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है । शनिवार की रात से कुछ खनन माफिया सिंचाई विभाग की भूमि से लगातार मिट्टी चुराने का कार्य कर रहे थे लेकिन सिंचाई विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी जिस कारण सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर खनन माफियाओं से मिली भगत के आरोप लग रहे हैं लाखों की मिट्टी चोरी होने के बाद सिंचाई विभाग अब नींद से जाग गया है इसी के चलते आज शुक्रवार को करीब 4:00 बजे सिंचाई विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे सिंचाई विभाग के अमीन ने बातचीत में बताया कि किसी की द्वारा मिट्टी चोरी कर एक प्लॉट में डाल दी गई है जिसको सिंचाई विभाग के द्वारा उठवाकर वापस सिंचाई विभाग की भूमि पर डलवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है इसके साथ ही पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है

उत्तराखंड