कलियर नगर पंचायत चुनाव को लेकर काजी निजामुदीन ने अकरम प्रधान के लिये जुटाया समर्थन,,,
काजी निजामुदीन विधायक ने महमूदपुर पहुंच सिद्दीकी बिरादरी से एकजुट होकर कोंग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की,,,
कलियर।
अनवर राणा।
नगर पंचायत कलियर चुनाव को लेकर दिनप्रतिदिन सरगर्मियां तेज हो गयी है। जहां सलीम प्रधान के लिये लक्सर विधायक हाजी सहजाद ने कलियर में जीत निश्चित करने के लिये डेरा डाल रखा है ,वहीं कोंग्रेस प्रतियाशी हाजरा बानो पत्नी अकरम प्रधान भी चुनाव में कोई कोर कसर बाकी छोड़ने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है। रविवार को मंगलौर विधायक नगर पंचायत के महमूदपुर गांव पहुंचे ओर अकरम प्रधान के लिये समर्थन जुटाया।तीन दिन पहले सहारनपुर के कोंग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अकरम प्रधान के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित कर कोंग्रेस प्रतियाशी को वोट करने की अपील महमूदपुर के लोगो से की थी। आज काजी निजामुदीन विधायक ने सिद्दीकी परिवार के जिम्मेदार लोगों की मीटिंग कर अकरम प्रधान को एक जुट होकर वोट करने की अपील की ।इस मौके पर हाजी तामोश,हाजी गुलशद सिद्दीकी,मोहसिन सिद्दीकी,नसीम ठेकेदार,इमरान उर्फ मन्ना,मुर्सलीन सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे।