कोंग्रेस व बसपा को सता रहा निर्दलीय प्रतियाशियो की चुनाव प्रचार में बढ़त का खोप,,,
शबनम अंजुम एडवोकेट व नगमा पत्नी नाजिम त्यागी इस बार लिख सकते है जीत का इतिहास,,,
कलियर।
अनवर राणा।
नगर पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम पड़ाव में निर्दलीय प्रतियाशियो का खोप दलीय प्रतियाशियो के सर चढ़ कर बोल रहा है। दलीय प्रतियाशियो की रातों की नींद निर्दलीय प्रतियाशियो को क्षेत्र में मिल रहे जनसमर्थन की वजह से उड़ती नजर आने लगी है। कलियर नगर पंचायत चुनाव के अंतिम पड़ाव में कोंग्रेस व बसपा उम्मीदवारों को निर्दलीय प्रतियाशी शबनम अंजुम पत्नी अकरम साबरी,नगमा पत्नी नाजिम त्यागी व फरजाना पत्नी राशिद कुरेशी का डर सता रहा है। क्योंकि क्षेत्र में सजातीय वोटों के अलावा अन्य बिरादरियों के वोटों में निर्दलीयों की सेंध मारी से हाजरा पत्नी अकरम प्रधान व पूर्व चेयरमैन सफक्कत अली प्रधान की चाची को चुनाव में काफी हद तक नुकसान है तो वहीं बसपा प्रतियाशी सबीना पत्नी सलीम प्रधान के वोट बैंक पर निर्दलीय प्रतियाशियो ने काफी नुकसान दिया बताया जा रहा है। जिसकी वजह से बसपा व कोंग्रेस प्रतियाशी पर निर्दलीय प्रतियाशी अभी तक के रुझान से बढ़त बनाते हुवे दिखाई दे रहे है। जीत हार तो आने वाली 23 जनवरी मतदान के दिन तय होनी है लेकिन अभी तक के रुझान से सफक्कत अली प्रधान के प्रतियाशी से सभी प्रतियाशी ख़बराये हुवे है।अब देखना यह होगा कि कौनसा प्रतियाशी किस प्रतियाशी के वोट बैंक में किस हद तक सेंधमारी कर अपनी जीत सुनिश्चित करेगा यह 25 जनवरी को कोटिंग से ही पता चल पायेगा लेकिन क्षेत्र में सफक्कत अली के प्रतियाशी को लेकर काफी उत्साह नजर आने लगा है।कोंग्रेस व बसपा प्रतियाशी भी इस बार हर हाल में जीत तय करने के लिये हर प्रयास कर रहा है ओर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है।