आखिरी दिन सफक्कत प्रधान ने विपक्षी रणनीतिकारों को धराशायी कर जीत की तरफ बढ़ाये कदम,,,
नगरपंचायत क्षेत्र की जनता से घर घर पहुंच अलमारी चुनाव चिन्ह पर कल मतदान में मुहर लगाने की अपील की,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव में वैसे तो अभी तक तिरकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा था । क्योंकि एक तरफ प्रमुख दलों के प्रतियाशी अपने वोट बैंक पर भरोसा कर बड़े बड़े जीत के दावे कर रहे थे तो दूसरी तरफ तीन अन्य प्रतियाशी निर्दलीय होकर चुनाव में मजबूती से अपनी जीत सुनिश्चित करने में अंदर ही अंदर लगे हुवे थे वहीं पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि सफक्कत अली भी अपनी चाची की चुनाव प्रसार की कमान समर्थकों के साथ विकास के नाम पर मतदाताओं से वोट मांग रहे है। आखिरी दिन बाजी पलटती दिखाई देने लगी है ओर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत अली के पक्ष में बिरादरीवाद से ऊपर उठकर मतदाताओं ने मत करने का मन बना लिया है ऐसा क्षेत्र में लोगो की जबान से सुना जा रहा है। बेड़पुर ,मुक़र्बपुर व महमूदपुर में कलियर की गरीब जनता का वोट सफक्कत प्रधान की तरफ यूटर्न करने से उनकी जीत तय मानी जा रही है। जीत हार का फैसला तो कल पड़ने वाले मतों से 25 जनवरी को होगा लेकिन यह तय माना जा रहा है कि सफक्कत प्रधान की स्थिति भी चुनाव में किसी से कमतर नहीं है।