कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर लक्सर विधायक शहजाद की रणनीति से हुई बसपा की जीत कोंग्रेस बुरी तरह पराजित,,,

कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर लक्सर विधायक शहजाद की रणनीति से हुई बसपा की जीत कोंग्रेस बुरी तरह पराजित,,,

कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर लक्सर विधायक शहजाद की रणनीति से हुई बसपा की जीत कोंग्रेस बुरी तरह पराजित,,,

समीना ने कलियर में रचा इतिहास,रामपुर में शाहजहां पत्नी विधायक फुरकान की शर्मनाक हार
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के चुनाव में बसपा ने लक्सर विधायक हाजी शहजाद की बहिन समीना को उतार कर चुनाव की कमान स्वयं शहजाद के हाथों में थमाई थी ,उसी का नतीजा रहा कि इस चुनाव में समीना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर निर्दलीय प्रतिनिधि सफक्कत को भारी मतों से पराजित किया ओर कोंग्रेस विधायक हाजी फुरकान के प्रतियाशी हाजरा बानो पत्नी अकरम प्रधान को तीसरे नम्बर पर धकेल कर कलियर में इतिहास रचने का काम लक्सर विधायक हाजी शहजाद की रणनीति के बदौलत हुआ है। इस चुनाव में शुरू से ही लहबोली परिवार की एंट्री ने विरोधियों के हौंसले पस्त कर चुनाव को अपने पक्ष में कर लिया था जिसकी कोई काट निर्दलीय तो क्या कोंग्रेस प्रतियाशी भी ढूंढ निकालने में नाकाम रहा है। यही नहीं कोंग्रेस विधायक कलियर विधान सभा के सबसे बड़े गांव रामपुर में अपनी पत्नी को भी सीट दिलाने में नाकाम रहे जहां पर उनको बहुत ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कलियर विधायक की रणनीति फेल हुई ओर लक्सर विधायक हाजी सहजाद का जादू कलियर की जनता के सर चढ़ कर जीत हासिल हुई। बसपा की यह जीत लंबे समय तक कोंग्रेस के रणनीतिकारों को दर्द बनकर चुभेगी ओर आने वाला भविष्य भी कोंग्रेस के लिये अच्छा साबित होता नहीं दिखाई दे रहा है।

उत्तराखंड