प्रशासन के सख्त नियमो के बावजूद बेड़पुर चौक से अवैध मिट्टी खनन,ओवरलोडिंग देर रात तक जारी,,,
प्रत्येक डंपर को नही दिया जा रही माइनिंग चौकी के द्वारा रोयल्टी रवन्ना,,,
धूल से परेशान राहगीर , सरकारी राजस्व को लगाया जा रहा मिलीभगत कर चुनना,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जिला प्रशासन हरिद्वार के सख्त तेवरों के बावजूद कुछ खनन माफिया मिट्टी की परमिशन की आड़ में नियमो को दर किनार कर अवैध खनन ओर ओवरलोडिंग डंपरों से देर रात तक खनन कार्यो में लगे हुवे है। दरियापुर व हद्दीपुर में कुछ हिस्से की परमिशन प्रशासन से लेकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन में लगे डंपरों की लंबी लाइन सूर्य अस्त के बाद भी ओवरलोडिंग वाहन बेड़पुर चौक पर देखे जा रहे है।यहां जिला प्रशासन ओर एनजीटी के नियमो को तक पर रखकर अवैध खनन ओर ओवरलोडिंग वाहनों की निकासी दिनरात माइनिंग चौकी के कर्मचारियों से मिलकर अमल में लायी जा रही है। दरियापुर पेट्रोल पम्प के पीछे से बेड़पुर चौक तक बड़े पैमाने पर रॉयल्टी की चोरी कर ओवरलोडिंग वाहन निकाले जा रहे है।जबकि खनन नियमो के अनुसार खनन में लगे प्रत्येक वाहन को रॉयल्टी रवन्ना जारी किया जाना होता है जिससे सरकार को भी राजस्व प्राप्ति होती है ,लेकिन माइनिंग कर्मियों की मिलीभगत से खनन माफिया सरकार के धन की चोरी करने में दिनरात लगे हुवे है। जानकर लोगो का कहना है कि दरियापुर पैट्रोल पम्प के पीछे सरकारी भूमि से भी ये खनन माफिया मिट्टी उठाने से गुरेज नहीं करते।खनन माफिया इस बात का फायदा उठा रहे है कि माइनिंग विभाग से सांठगांठ के चलते अपने वाहनों की रॉयल्टी नहीं कटवा रहे है ओर सरकारी पैसे की बंदरबांट कर खनन कार्य में लगे हुवे है।इसी का लाभ उठाकर देर शाम के बाद भी रात के समय सेकड़ो की तादाद में अवैध खनन से भरे वाहनों की निकासी प्रतिदिन होती है।इस अवैध खनन से भरे वाहनों की धूल के गुबार से आसपास के किसानो की फसले व आबादी क्षेत्र के लोगो का जीना दूभर हो रहा है।खनन नियमो के अनुसार रास्ते में लगातार पानी का छिड़काव होना चाहिये,लेकिन इस पर भी कोई अमल खनन माफियाओं के द्वारा नहीं किया जा रहा है।इस मामले को लेकर पूर्व में भी किसानों ने प्रशासन से शिकायतें की परन्तु माफियाओं की दबंगई के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। अब देखना यह है कि प्रशासन व खनन विभाग खनन माफियाओं पर कोई अंकुश लगा पायेगा या नहीं या फिर बिना रॉयल्टी चलाये जा रहे डंपरों से सरकारी धन की बंदरबांट यूं ही होती रहेगी।