पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने बरेली से स्मैक की खेप लेकर पहुंचे एक तस्कर को धरा,,,
हरिद्वार:
शारदीय कांवड़ मेले के दौरान नशे के सौदागरों की धरपकड़ में जुटी हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने बरेली से स्मैक की खेप लेकर पहुंचे एक तस्कर को धर लिया। पूछताछ में सामने आया कि स्मैक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नशे के एक बड़े धंधेबाज को डिलीवर्ड होनी थी। जिसके बाद यह शहर नौजवानों की नसों में घुलना था। तस्कर को जेल भेज कर एक पुलिस टीम अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
————————————-
100.76 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार…..
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शारदीय कावड़ मेले के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चला कर नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रंजीत तोमर और शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में सयुंक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 100.76 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुभान हुसैन निवासी ग्राम मजनुपुर, थाना भमौरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश बताया। उसने स्वीकार किया कि स्मैक वह इखलाक निवासी जैनपुर मतलूबपुर को देने आया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान नशा तस्करों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी कीमत पर धार्मिक वातावरण खराब न हो। इस सफल अभियान में एनटीएफ इंस्पेक्टर विजय सिंह और उपनिरीक्षक रणजीत तोमर ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम में मायापुर चौकी प्रभारी आनंद मेहरा, कांस्टेबल: जसवीर, कांस्टेबल: सत्यपाल, एनटीएफ हैड कांस्टेबल राजवर्धन, मुकेश और सुनील शामिल रहे।
————————————–