अस्पताल में भर्ती चल रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर अब हत्या के प्रयास के बजाय गैर इरादतन हत्या के प्रयास का बचा आरोप,,,

अस्पताल में भर्ती चल रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर अब हत्या के प्रयास के बजाय गैर इरादतन हत्या के प्रयास का बचा आरोप,,,

अस्पताल में भर्ती चल रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर अब हत्या के प्रयास के बजाय गैर इरादतन हत्या के प्रयास का बचा आरोप,,,
हरिद्वार:
गोलीकांड में जेल भेजने के बाद करीब एक हफ्ते से जिला अस्पताल में भर्ती चल रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर अब हत्या के प्रयास के बजाय गैर इरादतन हत्या के प्रयास का आरोप बचा है। विवेचक बदलने के बाद पुलिस ने धाराओं का अल्पीकरण किया है। नए परिदृश्य में चैंपियन को कानूनी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर 26 जनवरी को हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए कुंवर प्रणव चैंपियन को कोर्ट ने जेल भेज दिया था। हालांकि, काफी दिन से न्यायिक अभिरक्षा में जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। पांच फरवरी को तत्कालीन विवेचक रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी की ओर से सीजेएम कोर्ट में जानलेवा हमले की धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया था। साथ ही विवेचक को फटकार भी लगाई थी। इतना ही नहीं, मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराने के आदेश भी दिए थे। तब यह जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी से हटाकर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को दी गई। वीडियो फुटेज देखने के बाद धारा बदली गई है।
————–
पुलिस का दावा, पथराव के बाद हुई फायरिंग
पुलिस ने विधायक के आवासीय कार्यालय पर हुई फायरिंग की सभी वीडियो कब्जे में लेकर जांच की। इसके अलावा घटनास्थल पर लगे कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई थी। वीडियो में पथराव के बाद फायरिंग होने की बात सामने आई। ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में मौके पर बनाई गई वीडियो का अहम योगदान रहा है। वीडियो से पता चला है कि विधायक के आवास पर जाने के बाद उनके समर्थक की जब पिटाई की गई तो छत से पथराव हुआ था। इस पथराव के बाद वहां से निकलने के लिए चैंपियन और समर्थकों ने फायरिंग की थी। इसलिए माना गया कि चैंपियन ने जवाब में फायरिंग की। कुल मिलाकर मुकदमें की धारा की अदला-बदली से चैंपियन को जमानत मिलने में राहत मिलने के आसार हैं।
———————

उत्तराखंड