मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज-रुड़की,हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना के शफीपुर ग्राम में मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती अनीता अग्रवाल ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की,,,
रुड़की।
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज-रुड़की,हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना के शफीपुर ग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती अनीता अग्रवाल रही।समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंधिका जे सिंह ने की।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पूरे सप्ताह किए गए समाज सेवा,स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम,शिक्षा अभियान और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता अग्रवाल ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवाभाव विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर पायल अग्रवाल ने शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और अनुभव साझा किए गए,जिससे कार्यक्रम और भी प्रेरणादाई बन गया।समारोह के अंत में प्राचार्या डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों,स्वयंसेवकों और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पार्षद आकाश जैन,समाजसेवी संजय प्रजापति,सैनी धर्मशाला की प्रबंध समिति के अध्यक्ष समय सिंह सैनी,महामंत्री भोपाल सिंह सैनी,योगाचार्य राखी एवं शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।