कोर्ट के आदेश पर हरिद्वार पुलिस ने एक ऑटो चालक के खिलाफ ऋषिकेश की महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला किया दर्ज,,,
हरिद्वार:
कोर्ट के आदेश पर हरिद्वार पुलिस ने एक ऑटो चालक के खिलाफ ऋषिकेश की महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर कई दिनों तक एक होटल में कैद रखा और शारीरिक शोषण किया।
महिला के अनुसार, वह 22 जनवरी को हरिद्वार आई थी। यहां चंडीघाट पर टैम्पो चालक आकाश निवासी कांगड़ी, थाना श्यामपुर मिला। उसने उसे ऋषिकेश छोड़ने की बात कहकर ऑटो में बैठा लिया। आरोप है कि रास्ते में सवारियों को उतारने के बाद आकाश ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर एकांत स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं, अगले दिन यानी 23 जनवरी को आरोपी आकाश उसके कमरे पर पहुंचा और फिर से नशीला पदार्थ सुंघाकर टैम्पो में डालकर शांतिकुंज के पास एक होटल में ले गया। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे 29 जनवरी तक बंधक बनाकर रखा और कई बार दुष्कर्म किया। 29 जनवरी को आरोपी जब होटल से बाहर गया, तब किसी तरह महिला वहां से भाग निकली।कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। दोनों ही मामलों में पुलिस की जांच जारी है, और पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।