उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ अपने आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। तय कार्यक्रमों के अंतर्गत उन्होंने सिडकुल स्थित आई.एम.सी. चौक पर प्रस्तावित थाना भवन का विधिवत किया शिलान्यास,,,

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ अपने आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। तय कार्यक्रमों के अंतर्गत उन्होंने सिडकुल स्थित आई.एम.सी. चौक पर प्रस्तावित थाना भवन का विधिवत किया शिलान्यास,,,

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ अपने आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। तय कार्यक्रमों के अंतर्गत उन्होंने सिडकुल स्थित आई.एम.सी. चौक पर प्रस्तावित थाना भवन का विधिवत किया शिलान्यास,,,
हरिद्वार।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ अपने आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। तय कार्यक्रमों के अंतर्गत उन्होंने सिडकुल स्थित आई.एम.सी. चौक पर प्रस्तावित थाना भवन का विधिवत शिलान्यास कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दीपम सेठ को मौके पर सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी दी गई। इसके उपरांत उन्होंने वैदिक रीति से पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से नए थाना भवन की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होती दिख रही है।
नया थाना भवन औद्योगिक क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन के अनुसार भवन का स्वरूप वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वर्तमान में संचालित थाना सिडकुल को इसी भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में अपराध निरीक्षक जितेन्द्र मेहरा, नगर क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी सिडकुल, सिडकुल थाने के प्रभारी सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि नया भवन न केवल पुलिस बल की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि उद्यमियों व आमजन को बेहतर सुरक्षा और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड पुलिस जनता की सेवा, सुरक्षा और विश्वास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बेहतर कानून व्यवस्था के लिए ठोस भौतिक ढांचे की आवश्यकता होती है, और यह नया थाना भवन उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।

उत्तराखंड