सीबीएसई की पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई केंद्रीय विद्यालय एफआरआई परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक जांच में फेल होने पर रंगेहाथ पकडा,,

सीबीएसई की पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई केंद्रीय विद्यालय एफआरआई परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक जांच में फेल होने पर रंगेहाथ पकडा,,

सीबीएसई की पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई केंद्रीय विद्यालय एफआरआई परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक जांच में फेल होने पर रंगेहाथ पकडा,,
देहरादून:
सीबीएसई की पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई केंद्रीय विद्यालय एफआरआई परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक जांच में फेल होने पर रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान श्री चंद पुत्र सेधी लाल निवासी नगला गोकुल, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान श्री चंद, असली अभ्यर्थी सौरभ सिंह पुत्र पप्पू सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। बायोमेट्रिक मिलान न होने पर केंद्राधीक्षक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। आरोपी पर The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 की धारा 3/4/10/11 और BNS की धारा 318(4)/61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक ही दिन में 17 और गिरफ्तारियां, तीन मुकदमे दर्ज इसी दिन पटेलनगर और डालनवाला स्थित परीक्षा केंद्रों पर हाईटेक डिवाइस के जरिए नकल करते पकड़े गए 17 अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ भी तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये कार्रवाई उत्तराखंड में केंद्र सरकार के नए सख्त नकल विरोधी कानून के तहत की गई है।

उत्तराखंड