हरिद्वार पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुदृढ़ और संवेदनशील बनाने के क्रम में थाना पिरान कलियर में त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक निरीक्षण का आयोजन ,,,

हरिद्वार पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुदृढ़ और संवेदनशील बनाने के क्रम में थाना पिरान कलियर में त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक निरीक्षण का आयोजन ,,,

हरिद्वार पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुदृढ़ और संवेदनशील बनाने के क्रम में थाना पिरान कलियर में त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक निरीक्षण का आयोजन ,,,
पिरान कलियर:
हरिद्वार पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुदृढ़ और संवेदनशील बनाने के क्रम में थाना पिरान कलियर में त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक निरीक्षण का आयोजन किया गया। निरीक्षण का प्रथम चरण क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत ने अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 की अवधि के लिए किया, जबकि द्वितीय चरण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चन्द्र सुयाल ने जुलाई 2024 से दिसम्बर 2024 की अवधि का निरीक्षण कर थाना व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान, चौकी प्रभारी ईमलीखेड़ा उमेश कुमार व धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान सहित समस्त उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक और कर्मचारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत सलामी से हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई और भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश देते हुए परिसर को व्यवस्थित और अनुशासित बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

इसके बाद कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, बैरिक और मैस का क्रमवार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, मुकदमाती माल की सुरक्षित व व्यवस्थित स्थिति व शस्त्रों के रखरखाव की स्थिति की विस्तार से जांच की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि समस्त अभिलेख नियमित रूप से अद्यतन किए जाएं और माल मुकदमाती का निस्तारण समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही, ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने, पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने और थाने के समस्त कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की ने थाना स्टाफ के साथ सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी, हालांकि किसी कर्मचारी ने कोई विशेष समस्या नहीं रखी। इसके बाद लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने सभी विवेचकों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दोनों अधिकारियों ने समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि वे जनता के साथ व्यवहार में संवेदनशीलता बरतें, पीड़ितों की हरसंभव मदद करें और अपराधों की रोकथाम के लिए पूरी सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।

उत्तराखंड