नामी कॉलेजों में खपाने की तैयारी कर रहे एक नशा तस्कर को पथरी थाने की पुलिस ने 308 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार व देहरादून के नामी कॉलेजों में खपाने की तैयारी कर रहे एक नशा तस्कर को पथरी थाने की पुलिस ने 308 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सीओ लक्सर नताशा सिंह के नेतृत्व वाली पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल की टीम को शाबाशी देते हुए पांच हजार रुपये का इनाम दिया है।
चेकिंग के दौरान लगी बड़ी मछली हाथ
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस टीमों को एक्टिव किया गया है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह के नेतृत्व में पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल की टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। गुर्जर बस्ती तिराहा, फेरुपुर के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 308 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन और 5600 रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ में खोले तस्करी के राज, कॉलेजों में बेचनी थी स्मैक गिरफ्तार युवक की पहचान अतीफुद्दीन पुत्र फेजुद्दीन निवासी ग्राम मजनूपुरा, थाना भेसोरा, जिला बरेली (उ.प्र.) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि यह स्मैक उसने बरेली निवासी गुड्डू नामक तस्कर से खरीदी थी। योजना के तहत इसे हरिद्वार और देहरादून के प्रतिष्ठित कॉलेजों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस अब इस नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
पहले भी रह चुका है जेल, NDPS में दर्ज हैं मुकदमे गिरफ्तार अतीफुद्दीन का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पूर्व में भी दो बार एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
मु.अ.सं. 484/2019, धारा 8/18 NDPS एक्ट, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून।
मु.अ.सं. 65/2023, धारा 8/21/27A/29 NDPS एक्ट, थाना श्यामपुर, हरिद्वार।
कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल रहे:
नताशा सिंह, क्षेत्राधिकारी लक्सर
उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, थानाध्यक्ष पथरी
व0उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
उ0नि0 रोहित कुमार
कांस्टेबल आदेश
कांस्टेबल बालम सिंह
पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मुख्य सप्लायर गुड्डू की भूमिका की जांच कर रही है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम को 5000 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए टीम को नशा तस्करों के खिलाफ और भी आक्रामक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।