देहरादून और हरिद्वार के बीच हाईवे पर तेज रफ्तार में स्टंट और डमी असलहों से रौब झाड़ रहे हरियाणा के युवकों की दबंगई पर दून पुलिस ने लगाया ब्रेक,,,
उत्तराखंड।
देहरादून और हरिद्वार के बीच हाईवे पर तेज रफ्तार में स्टंट और डमी असलहों से रौब झाड़ रहे हरियाणा के युवकों की दबंगई पर दून पुलिस ने ब्रेक लगा दिया। एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत रायवाला पुलिस ने दो गाड़ियों में सवार सात युवक और दो युवतियों को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि ये लोग गाड़ियों से असलहा लहराते हुए सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे और अन्य वाहन चालकों को डराने की कोशिश कर रहे थे।
शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो गाड़ियों से रैश ड्राइविंग करते कुछ युवक हथियार लहराते दिखे। वीडियो एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत रायवाला थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने छिद्दरवाला और सप्तऋषि बॉर्डर पर घेराबंदी कर दोनों गाड़ियों को रोका और नौ लोगों को मौके से पकड़ लिया।
गाड़ियों की तलाशी में मिलीं तीन डमी डबल बैरल बंदूकें
तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों से एक स्मॉल बैरल और दो लॉन्ग बैरल डमी बंदूकें बरामद हुईं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह रील बनाने और दबदबा दिखाने के लिए डमी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे। सरेराह इस करतूत से सड़क पर चल रहे लोगों में दहशत फैल रही थी।
गाड़ियां सीज, लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी
पुलिस ने मौके पर ही दोनों स्विफ्ट कारों (HR87H-2467 और HR87Q-2467) को सीज कर दिया है। वहीं दोनों चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर उनके निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ विभाग को भेजी गई है।
गिरफ्तार किए गए युवक-युवतियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. जय वर्मा
2. राहुल कुमार
3. मोनू पटेल
4. नवीन
5. अलकेश शर्मा
6. मनीष तिवारी
7. अभय यादव
8. रेनू रानी
9. खुशी शर्मा
इनमें कुछ युवक मूल रूप से बिहार के हैं, लेकिन वर्तमान में सभी फरीदाबाद, हरियाणा में रह रहे थे।
बरामदगी
HR87H-2467 लाल रंग की स्विफ्ट कार
HR87Q-2467 सफेद रंग की स्विफ्ट कार
02 लॉन्ग बैरल डमी डबल बैरल बंदूक
01 स्मॉल बैरल डमी डबल बैरल बंदूक
पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल:
प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती
व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी
उ0नि0 आदित्य सैनी
हैड कांस्टेबल सुधीर सैनी
कांस्टेबल आनंद
कांस्टेबल नंदकिशोर
कांस्टेबल अनुज चौधरी
एसएसपी अजय सिंह बोले:
“शहर की सड़कों पर दबंगई और गुंडागर्दी की कोई जगह नहीं है। ऑपरेशन ‘लगाम’ का मकसद साफ है—कानून तोड़ने वालों को तुरंत सबक सिखाना।”