क्या देहरादून में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हरिद्वार के विधायकों के साथ  यशपाल राणा की सहभागिता रुड़की में खिला सकती है नया गुल,,,?

क्या देहरादून में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हरिद्वार के विधायकों के साथ यशपाल राणा की सहभागिता रुड़की में खिला सकती है नया गुल,,,?

क्या देहरादून में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हरिद्वार के विधायकों के साथ यशपाल राणा की सहभागिता रुड़की में खिला सकती है नया गुल,,,?

कॉंग्रेस पार्टी के देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हरिद्वार के विधायकों संग यशपाल राणा की उपस्थिति से रुड़की कोंग्रेसियो को लगा झटका,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
हरिद्वार जनपद को छोड़कर उत्तराखंड के अन्य जिलों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्षो के चुनाव कराये जा रहे है। ओर कॉंग्रेस पार्टी के द्वारा भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया जा रहा है।अब देहरादून जनपद के जिला पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु साथियों का हौंसला बढ़ाने के लिये पूर्व कॉंग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ सहभागिता के लिये जनपद हरिद्वार के माननीय कॉंग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ,हाजी फुरकान,विधायिका ममता राकेश, रविबहादुर विधायक गणों के साथ रुड़की के प्रथम मेयर रहे यशपाल राणा की उपस्थिति से रुड़की की कॉंग्रेस की राजनीति में अंदर ही अंदर सुगबुहाट पैदा कर दी है। कुछ लोगों का मानना है कि छह माह पूर्व कॉंग्रेस पार्टी द्वारा यशपाल राणा को मेयर चुनाव में निर्दलीय ताल ठोंकने से पार्टी से निष्काषित न किया जाता तो आज रुड़की का मेयर भी यशपाल राणा के रूप में देखने को मिलता क्योंकि उसमें साबित करने की समता है ओर मेयर चुनाव में निर्दलीय लड़कर दो ढाई सौ वोट से हार हुई थी। कुछ लोगों का तो आज यह भी कहना है कि 2027 का विधान सभा चुनाव यशपाल राणा कॉंग्रेस से लड़ सकते है ओर जीत भी पक्की होना तय बताया जा रहा है। आज की कॉंग्रेस की हाइकमान के समक्ष उपस्थिति से कुछ कोंग्रेसियो को झटका जरूर लगा होगा।अब देखना यह है कि कॉंग्रेस पार्टी पूर्व मेयर यशपाल राणा को पार्टी में फिर से सामिल कर आगामी विधान सभा का टिकट देगी या नहीं लेकिन इतना जरूर है यशपाल राणा विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे जरूर जो उसने कई मौकों पर एलान भी कर दिया है।

उत्तराखंड