अवैध अतिक्रमण की जद में थाना भूमि का जिला अधिकारी व हरिद्वार के कप्तान ने बारीकी से किया निरीक्षण,,,
उर्स व कावड़ यात्रा जैसे अन्य आयोजनों में प्रस्तावित भूमि पर पुख्ता कलियर थाना बनने से किसी भी अनहोनी से मिलेगी जनता को निजात,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
साबिर पाक कलयरी के सालाना उर्स में हर साल लाखों जायरीन पहुंचते हैं। भीड़भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए यहां अस्थायी मेला कोतवाली टैंट में स्थापित करनी पड़ती है। लेकिन अब पिरान कलियर में स्थायी थाने के निर्माण की राह प्रशस्त होती दिखाई दे रही है। प्रस्तावित थाने का भवन बन जाने पर न केवल पुलिसिंग को गति मिलेगी बल्कि कानून-व्यवस्था को और मज़बूती मिलेगी। इसी उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कलियर क्षेत्र का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने उस भूमि का मौके पर निरीक्षण किया जिस पर थाना भवन बनाने की योजना है। निरीक्षण के दौरान भूमि की उपलब्धता, कब्जों और संभावित अड़चनों की जानकारी ली गई। सूत्रों के अनुसार चिन्हित ज़मीन पर कुछ दुकानें और अवैध निर्माण मौजूद हैं, जिसके कारण थाने को कहीं और शिफ्ट करने की चर्चा लंबे समय से चलती रही। हालांकि प्रशासन का कहना है कि यह भूमि पूर्व में ही थाने के लिए निर्धारित की जा चुकी है और किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने साफ शब्दों में कहा कि सार्वजनिक हित सर्वोपरि है और अवैध कब्जों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि स्थायी थाना बन जाने पर उर्स और कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजनों के दौरान पुलिस को राहत मिलेगी और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने आगामी उर्स-ए-साबिर पाक मेले की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने यातायात, स्वास्थ्य, सफाई और सुरक्षा से जुड़े विभागों को पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ, एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, नगर पंचायत ईओ कुलदीप समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

