दो बंगलादेशियो सहित 13 ढोंगी बाबाओ व बरेली निवासी दो बड़े स्मेक तस्करों को लगभग 6 लाख की स्मेक के साथ पुलिस ने भेजा जेल,,,
इंटेलिजेंस टीम ओर थाना अध्यक्ष रविंदर कुमार की टीम को पुलिस कप्तान ने उत्साहित कर थपथपाई पीठ,,,
कलियर।
अनवर राणा।
कलियर थाना पुलिस ने बरेली निवासी दो नशातस्करो को लगभग 6 लाख की स्मेक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में नशातस्करो ने बताया कि यूपी के बरेली से स्मेक लाकर उर्स साबिर पाक में मोटा मुनाफा कमाने के लिये यहाँ यह नशा परोसने के कार्य को अंजाम देना था। लेकिन इंटेलिजेंस टीम व कलियर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने नशातस्करो को धर दबोचा। वहीं
ऑपरेशन कालनेमि के चलते पुलिस ने दो बांग्लादेशी सहित 13 पाखंडी बाबाओं को किया गिरफ्तार – एक मोहम्मद उज्ज्वल से मोहन और दूसरा मोहम्मद यूसुफ से शंकर बनकर क्षेत्र में रहे थे घूम ।
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चलते पिरान कलियर के आसपास से 13 पाखंडी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें दो बांग्लादेशी बहरूपिए भी शामिल है। जो भगवा भेष धारण कर घूम रहे थे। इनमें एक मोहम्मद उज्जवल से मोहन और दूसरा मोहम्मद यूसुफ से शंकर बनकर लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे थे।
बता दे की कुछ दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले पाखंडी बाबाओ के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने का आदेश दिया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार पाखंडी बाबाओ को गिरफ्तार कर रही है। इसी के चलते पुलिस के द्वारा पिरान कलियर के आसपास से दो बांग्लादेशी सहित 13 पाखंडी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक बांग्लादेशी मोहम्मद उज्जवल से मोहन और दूसरा मोहम्मद यूसुफ से शंकर बनकर घूम रहा था। इनमें से एक बांग्लादेशी बहरूपिया 2020 में अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के जुर्म में जेल जा चुका है। पुलिस के द्वारा सभी 13 पाखंडी बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को करीब 3 बजे रुड़की कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी गई है।