नगर पंचायत कलियर व तहसील प्रशासन रुड़की के कर्मचारी सरकारी जमीनों की निगरानी करने में नाकाम,,,

नगर पंचायत कलियर व तहसील प्रशासन रुड़की के कर्मचारी सरकारी जमीनों की निगरानी करने में नाकाम,,,

दरगाह अब्दाल शाह के निकट सरकारी सीलिंग की जमीन में रास्ता खुलवाने व अधिकारियों को गुमराह करने में कथित कलमकारों की भी भूमिका संदेहास्पद,

नगर पंचायत कलियर व तहसील प्रशासन रुड़की के कर्मचारी सरकारी जमीनों की निगरानी करने में नाकाम,,,
कलियर
नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में अब्दल साहब दरगाह के पीछे, नवनिर्मित सरकारी अस्पताल के पास बेशकीमती कई बीघा सीलिंग की जमीन वर्षों से खाली पड़ी है। इसी भूमि के एक हिस्से पर नगर पंचायत ने कुछ साल पहले करीब 15 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय का पक्का निर्माण कराया था। मगर शौचालय के पीछे और बराबर की जमीन अब भी लावारिस हालत में पड़ी है। सूत्रों से जानकारी निकलकर आ रही है कि इस सीलिंग की जमीन को उपयोग में लाने वाले गेस्ट हाउस संचालक से कुछ बही कलमकार भी बहुत नजदीकियां बढाकर विभागीय अधिकारियों को गुमराह कर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा कराने में अहम भूमिका निभाकर अवैध कमाई में लगे हुवे है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस जमीन से सटे एक गेस्ट हाउस स्वामी के लिए जानबूझकर रास्ता खोलने की साजिश की गई है। पूर्व में, इस जमीन को निजी उपयोग से रोकने के लिए नगर पंचायत व तहसील प्रशासन ने यहां खंदक खोदकर और रास्ता ध्वस्त कर कार्रवाई की थी। उस समय भी भूमाफिया द्वारा रास्ता बनाने का प्रयास किया गया था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया था।
अब एक बार फिर उसी रास्ते को सुचारु कर दिया गया है और वहां से निजी उपयोग शुरू हो चुका है। हालात यही रहे तो आने वाले समय में इस बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

उत्तराखंड