दूधियाबंद क्षेत्र में गंगा नदी के बीच बने टापू पर फंसे सात श्रद्धालुओं को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला,,,
हरिद्वार।
दूधियाबंद क्षेत्र में गंगा नदी के बीच बने टापू पर फंसे सात श्रद्धालुओं को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अचानक बढ़े जलस्तर और तेज बहाव के बीच श्रद्धालु असहाय होकर मदद का इंतजार कर रहे थे। सूचना मिलते ही जल पुलिस के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे चले अभियान के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस के अनुसार, जालंधर, पंजाब, मेरठ और पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु स्नान के लिए गंगा तट पर पहुंचे थे। इस दौरान सभी लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए गंगा के बीच बने टापू तक चले गए। इसी बीच ऊपरी गंगा नहर से पानी छोड़े जाने के कारण धारा अचानक तेज हो गई और श्रद्धालु बीच धारा में फंस गए।
जानकारी मिलते ही जल पुलिस के गोताखोर जानू पाल, अमित पुरोहित, विक्रांत और सनी कुमार मौके पर पहुंचे। चारों ने जान की परवाह किए बिना गंगा की तेज धारा में उतरकर फंसे श्रद्धालुओं तक पहुंच बनाई और उन्हें रस्सियों के सहारे सुरक्षित किनारे तक लाया।
बचाए गए श्रद्धालुओं में जालंधर निवासी 18 वर्षीय राहुल, पंजाब निवासी अमित कुमार, राहुल कुमार, मेरठ निवासी अभिषेक व लकी, जालंधर निवासी अरुण, पश्चिम बंगाल निवासी शुभम चटर्जी और पश्चिम कोलकाता के सौमिक मुखर्जी शामिल हैं।
श्रद्धालुओं ने सुरक्षित बाहर आने के बाद राहत की सांस ली और जल पुलिस के जवानों की सराहना करते हुए “हर-हर गंगे” और “जल पुलिस ज़िंदाबाद” के नारे लगाए।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जल पुलिस की मुस्तैदी और गोताखोरों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धालुओं को नदी के बहाव से दूर रहने और निर्धारित स्नान क्षेत्र में ही स्नान करने की सलाह दी गई है।