करवाचौथ से ठीक पहले पत्नी के लिए उपहार खरीदने की चाहत में एक युवक लुटेरा बन बैठा,,,
पिथौरागढ़:
करवाचौथ से ठीक पहले पत्नी के लिए उपहार खरीदने की चाहत में एक युवक लुटेरा बन बैठा। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ₹17,130 नकद और लूट की रकम से खरीदी साड़ी व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
10 अक्तूबर की रात तिलढूकरी निवासी फय्याज खान अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक युवक ने पीछे से धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और जेब से 24 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गया। हमले में बुजुर्ग के चेहरे, सिर और घुटने में चोटें आईं।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के सहारे कुछ ही दिनों में आरोपी सागर सोराडी निवासी लिंठुरा को दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि लूटी गई रकम से उसने करवाचौथ पर पत्नी के लिए साड़ी और गिफ्ट खरीदे थे। सागर सोराडी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम: उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी, उप निरीक्षक हीरा सिंह डांगी, कांस्टेबल नीरज भोज, कांस्टेबल विमल वर्मा।