भैया दूज पर्व पर मुस्लिम बहन नाजनीन ने तिलक कर नवीन जैन एडवोकेट के दीर्घायु की की कामना,,,
रुड़की।
वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट ने फिर एक बार हिन्दू-मुस्लिम एकता व सौहार्द की मिसाल कायम की,जब उनकी मुंहबोली मुस्लिम बहन नाजनीन ने उन्हें व उनके भाइयों मनोज कुमार जैन,अनुज कुमार जैन,अंतरिक्ष जैन व रक्षक जैन को उनके आवास पर पहुँच भैया दूज के पवित्र पर्व भाई-बहन के अटूट विश्वास व आस्था के त्यौहार पर तिलक किया।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि हम सब ने मानव जाति में जन्म लिया है।मानवता सिखाती है कि सर्वधर्म सम्भाव ही मानव जाति का सच्चा धर्म है।हम सब को अच्छे व बुरे का फर्क पता है व हमारी भारतीय संस्कृति एंव संस्कार सिखाते हैं कि राष्ट्र की एकता व अखंडता कायम रखने में हिन्दू मुस्लिम ने भारत माता की रक्षा में अपना-अपना सर्वस्व न्योछावर किया है।फिर यह भैया दूज का त्यौहार हम इस प्रकार भी मनाएं तो आपसी मतभेद खत्म हो प्यार व सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा,इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया उत्तराखंड संस्कृति को बनाएं रखने के लिए पिछले 28 वर्षों से कुमाऊनी बहन हेमा रावल से इस वर्ष भी कुमाऊनी रीति से भैया दूज तिलक करवा कर प्यार व सौहार्द की मिसाल कायम की है।इस मौके पर जैन परिवार के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

