पुलिस ने कार में गांजा लेकर जा रहे दो नशा तस्करों को दबोचा , आरोपियों के कब्जे से कुल 15 किलो अवैध गांजा किया बरामद,,,
हरिद्वार।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार में गांजा लेकर जा रहे दो नशा तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 15 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि नशा तस्करों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में चौकी हर की पैड़ी प्रभारी संजीत कंडारी और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को भीमगोडा बैरियर के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार संदिग्ध खड़ी दिखाई दी।
पुलिस टीम को देखकर कार के पास खड़े दो युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को लालजीवाला ग्राउंड की ओर से दबोच लिया। तलाशी में आरोपी विरेंद्र कुमार उर्फ सोनू, निवासी माजरा बस्ती, चंडीघाट, थाना श्यामपुर के कब्जे से 10 किलो और अर्जुन बुक्सा, निवासी जगजीतपुर, थाना कनखल के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा की खेप लेकर किसी ग्राहक तक पहुंचाने की फिराक में थे। बरामद गांजा की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
———
बरामदगी
15 किलो अवैध गांजा
स्विफ्ट डिजायर कार (पीले नंबर प्लेट सहित)
———
पुलिस टीम
रितेश शाह – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर
उपनिरीक्षक संजीत कंडारी
उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल
कांस्टेबल रमेश चौहान
कांस्टेबल हेमंत पुरोहित

