चोरी के माल से ऐशो-आराम का सपना देख रहे दो शातिर चोरों को मंगलौर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी कर उनके सपनों को किया धराशायी,,,
रुड़की:
चोरी के माल से ऐशो-आराम का सपना देख रहे दो शातिर चोरों को मंगलौर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी कर उनके सपनों को धराशायी कर दिया। वादी रोहित कुमार के घर से सोने-चांदी और नकदी चोरी करने वाले इन अपराधियों ने सोचा था कि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाएगी, लेकिन एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कार्रवाई तेज…..
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने चोरी के मामलों में तेजी से निपटान के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने चोरी के घटनास्थल का सर्वेक्षण कर, भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के निर्देशन में छानबीन…..
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के निर्देशन में टीम ने घटनास्थल पर एकत्रित सबूतों की जांच कर अपराधियों की संभावित गतिविधियों का पता लगाया। मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम ने जनपद मेरठ में दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया।
नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में गिरफ्तारी…..
नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने दो शातिर इरफान और आमिर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी का समान खुर्जा सर्राफा बाजार में औने-पौने दामों में बेचने की बात स्वीकार की। गहन पूछताछ के दौरान चोरी की गई संपत्ति और पैसों की जानकारी जुटाई गई। बरामदगी और पूछताछ के आधार पर संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई बढ़ा दी गई।
दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास….
दोनों आरोपियों के खिलाफ कई पुराने अपराध दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम और हत्या जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। उनके आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त….
1:- इरफान, पुत्र मुन्नू, निवासी जाकिर हुसैन कॉलोनी, थाना लोहिया नगर, मेरठ
2:- आमिर, पुत्र तस्लीम, निवासी उपरोक्त
बरामद माल….
₹1,50,000 नकद
आई10 कार नंबर DL78462

