जहर खाने के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ने वाली यह महिला अपने पति के साथ प्रेम विवाह कर  रह रही थी गांव में,,,

जहर खाने के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ने वाली यह महिला अपने पति के साथ प्रेम विवाह कर रह रही थी गांव में,,,

जहर खाने के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ने वाली यह महिला अपने पति के साथ प्रेम विवाह कर रह रही थी गांव में,,,
हरिद्वार:
पथरी क्षेत्र के भट्टीपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जहर खाने के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ने वाली यह महिला अपने पति के साथ प्रेम विवाह कर गांव में रह रही थी। शादी को महज तीन साल हुए थे, ऐसे में पुलिस ने तहसीलदार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, भट्टीपुर निवासी मोहित सोमवार शाम घर लौटा तो उसकी पत्नी पायल (23 वर्ष) अचेत अवस्था में पड़ी मिली। परिजन उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में बताया कि पायल ने जहर का सेवन किया है। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और ग्रामीणों से घटना संबंधी जानकारी जुटाई। जांच में यह भी सामने आया कि मोहित और पायल ने तीन वर्ष पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद पायल का अपने मायके पक्ष से संबंध लगभग टूट गया था।
ग्रामीणों से पूछताछ में यह भी पता चला कि हाल ही में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि, घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले में हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

उत्तराखंड