ट्यूबवेल की हौज में डूबकर एक युवक की मौत ,,,
हरिद्वार:
थाना बहादराबाद क्षेत्र के शांतरशाह गांव में सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां ट्यूबवेल की हौज में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। सामने आई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, शांतरशाह निवासी संदीप का शव गांव के पास ट्यूबवेल की हौज में तैरता हुआ दिखाई दिया। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने घटना की तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा तथा शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने तत्काल शव को हौज से बाहर निकलवाया, वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि युवक की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस घटना की सभी संभावित पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

